देहरादून में सुरक्षा की कमी उजागर ,7 महीने से बंद पड़े 115 सीसीटीवी कैमरे

पुलिस हर जगह उपस्थित नहीं रह सकती है, लेकिन अपराध या आपातकालीन घटना किसी भी जगह, कभी भी घट सकती है।

देहरादून में सुरक्षा की कमी उजागर ,7 महीने से बंद पड़े 115 सीसीटीवी कैमरे
JJN News Adverties

पुलिस (Police) हर जगह उपस्थित नहीं रह सकती है, लेकिन अपराध या आपातकालीन घटना किसी भी जगह, कभी भी घट सकती है। जिस तरह पुलिस विभिन्न नाकों या चेकपोस्ट पर सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करती है, उसी तरह बाकी के हिस्सों में कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिस कर्मी सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की मदद से आपराधिक गतिविधियों और कानून व्यवस्था की रियल टाइम निगरानी कर सकते हैं।

लिहाजा, अपराधों के निपटारे में इलेक्ट्रानिक इंफोर्स्मेंट (बिजली के उपकरणों के माध्यम से प्रवर्तन) की अहमियत बढ़ गई है। इस अहमियत को समझते हुए दून (Dehradun) में स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत 674 कैमरों का जाल बिछाते हुए 235 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। इसके बाद भी वर्तमान में 115 सीसीटीवी कैमरे अहम क्षेत्रों में पिछले 07 माह से बंद पड़े हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties