उत्तराखंड सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ सरकार ने रायपुर-डोईवाला क्षेत्रों में जमीन का बड़ा हिस्सा फ्रीज कर दिया है। ऐसे में अब लोग इस जगह जमीन को खरीद और बेच नहीं सकेंगे।
उत्तराखंड सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ सरकार ने रायपुर-डोईवाला क्षेत्रों में जमीन का बड़ा हिस्सा फ्रीज कर दिया है। ऐसे में अब लोग इस जगह जमीन को खरीद और बेच नहीं सकेंगे। कैबिनेट बैठक में फैसला लेने के बाद उत्तराखंड सरकार ने ये आदेश जारी किया है। आपको बता दें की देहरादून के रायपुर में प्रस्तावित नए विधानसभा भवन के लिए आवास विभाग ने रायपुर और डोईवाला विधानसभा के बड़े हिस्से को फ्रीज जोन घोषित कर दिया है।
इसी क्रम में गुरुवार को आवास विभाग ने फ्रीज जोन की सीमा निर्धारित करि। सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल मैकेंजी नामक एजेंसी चिह्नित क्षेत्र के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है। वहीँ रायपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज के सटी जमीन पर विधानसभा भवन के लिए तो जगह चिह्नित है, साथ ही अब आसपास सरकारी आवासीय भवन के लिए भी जमीन चिह्नित की जा रही है। और जमीन के अनुसार ही यहां सड़क के साथ साथ तमाम बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
आपको बता दें की अब मास्टर प्लान तैयार होने के बाद ही यहां निर्माण कार्यों पर रोक हट सकेगी। तो देखने वाली बात रहेगी की विधानसभा भवन का निर्माण कार्य कब शुरू होता है साथ इससे रायपुर और डोईवाला क्षेत्र को क्या फरक पड़ेगा। क्योंकि ये स्वाभाविक है की जब विधानसभा भवन यहाँ बनेगा तो यहाँ का infrastructure भी सुधरेगा जिससे मूल निवासियों को काफी फायदा हो सकता है।