भू-माफिया ने किया ऐसा कारनामा, जिंदा महिला को कागजों में मार डाला

इन दिनों भू-माफिया किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। किसी की जमीन किसी को बेचने के मामले आए-दिन सामने आते रहते हैं। जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनों का बड़ा मामला पिछले दिनों सामने आया था

भू-माफिया ने किया ऐसा कारनामा, जिंदा महिला को कागजों में मार डाला
JJN News Adverties

इन दिनों भू-माफिया(Bhu mafiya) किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। किसी की जमीन किसी को बेचने के मामले आए-दिन सामने आते रहते हैं। जमीनों के फर्जी दस्तावेज(Fake documents) बनाकर हेर -फेर करने का एक बड़ा मामला पिछले दिनों सामने आया था। रजिस्ट्रार कार्यालय(Registrar office) में दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर जमीनों को इधर उधर करने वाले गैंग का खुलासा हुआ था साथ ही मामले में कई लोग जेल भी जा चुके हैं ।


ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहा फर्जी दस्तावेज तैयार कर भू-माफिया ने महिला को मृत दिखाकर उनकी जमीन किसी और को बेच डाली। मामले में राजपुर थाना पुलिस(Rajpur police station) ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में विशाल थापा निवासी लच्छीवाला(Lachhiwala) ने बताया कि उनकी माता शीला थापा उर्फ शांति थापा के नाम पर जाखन में कुछ दुकानें हैं और कुछ दुकानें में वे हिस्सेदार हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें जानकारी मिली कि उनके मामा जगत थापा और महेश थापा ने आपसी मिलीभगत से दुकानों पर कब्जा करने के उद्देश्य से 27 मार्च 2006 को एक फर्जी वसीयत तैयार की। विक्रयपत्र और शपथपत्रों के आधार पर अन्य सहस्वामियों को धोखा देने के उद्देश्य से संयुक्त स्वामित्व की संपत्ति को उनकी माता शीला थापा को मृत दिखाकर दुकानें शालिनी शाही और अमिताभ शाही विकासनगर को बेच दी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties