Latest Haldwani Update: बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, रेलवे के साथ राज्य सरकार को भी रखना है पक्ष !

बनभलपुरा के जनप्रतिनिधियों का एक दल इस समय सुप्रीम कोर्ट में मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार और रेलवे भी आज अपना पक्ष रखेगा।

Latest Haldwani Update: बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, रेलवे के साथ राज्य सरकार को भी रखना है पक्ष !
JJN News Adverties

Banbhulpura News: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण(Banbhulpura Railway Land Case) में सुप्रीम कोर्ट(supreme court) में आज सुनवाई होनी है। जिसमे सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, कॉलिन गोंजाल्वेज़(Salman Khurshid, Prashant Bhushan, Colin Gonsalves) जैसे दिग्गज वकील बनभूलपुरा की अवाम की ओर से पैरवी कर रहे हैं।

बनभूलपुरा के जनप्रतिनिधियों का एक दल इस समय सुप्रीम कोर्ट में मौजूद है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार(state government) और रेलवे(railway) भी आज अपना पक्ष रखेगा।

जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई का नंबर 24वां है और अब से कुछ ही देर में 11 बजे के आसपास उस पर सुनवाई हो जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट में रेलवे ने इस मामले में स्थनादेश के लिए अपील की है। यानि रेलवे को इस मामले में और समय चाहिए।

बता दें कि 5 जनवरी की अपनी पहली सुनवाई में ,जिसमें बुलडोजर एक्शन और उत्तराखण्ड हाईकोर्ट(uttarakhand highcourt) के आदेश पर रोक लगाई गयी थी। उसमे सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे से अपना पक्ष रखने को कहा था। रेलवे की इस तरह की अपील बताती है कि उसके पास अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए कोई तैयारी नहीं है।

वहीं राज्य सरकार का पक्ष क्या रहने वाला है।  यह थोड़ी देर बाद सुनवाई के बाद स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि इतना तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है इस मामले पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties