Latest Uttarakhand News: 47 साल के बाद ऋषिकेश में शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan 

बॉलीवुड(bollywood) जगत के महानायक अमिताभ बच्चन(amitabh bachchan) उत्तराखंड के ऋषिकेश(rishikesh) में आए हुए है। वे गंगा के तट पर अपनी आगामी फिल्म गुडबाय(goodbye) की शूटिंग करते नजर आए है। 

Latest Uttarakhand News: 47 साल के बाद ऋषिकेश में शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan 
JJN News Adverties

बॉलीवुड(bollywood) जगत के महानायक अमिताभ बच्चन(amitabh bachchan) उत्तराखंड के ऋषिकेश(rishikesh) में आए हुए है। इससे पहले गंगा की सौगंध(ganga ki saugand) फिल्म के सिलसिले में अमिताभ ऋषिकेष आ चुके है और अब एक बार फिर वे गंगा(ganges) के तट पर अपनी आगामी फिल्म गुडबाय(goodbye) की शूटिंग करते नजर आए है। 
अमिताभ बच्चन कल सुबह ऋषिकेश पहुंच गए थे जिसके बाद उन्होंने गीता भवन घाट पर अपनी आने वाली फिल्म गुडबाय की शूटिंग की। शूटिंग के बाद उन्होंने नव घाट पर बोटिंग की। 
बिग बी अभी कुछ और दिन ऋषिकेश में रुकेंगे और अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूट करते नजर आएँगे। 

ऋषिकेश में 47 साल पहले ‘गंगा की सौगंध’ फिल्म की शूटिंग हुई थी और इस फिल्‍म ने अमिताभ को सिल्वर स्क्रीन पर एक नई पहचान दी थी। इस फिल्म के कारण लक्ष्मण झूला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। यही नहीं, यहां का विश्व प्रसिद्ध मंदिर फिल्म के आखिर में नजर आया था। वहीं, एक लंबे अर्से बाद एक बार फिर अमिताभ बच्‍चन ऋषिकेश में हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties