Uttarakhand News: बीते दिन हरिद्वार(haridwar) से एक युवक की डूबकर(drown) मौत होने की खबर सामने आई है।
Uttarakhand News: बीते दिन हरिद्वार(haridwar) से एक युवक की डूबकर(drown) मौत होने की खबर सामने आई है। दरसल, कल हरिद्वार की सप्त ऋषि चौकी में तैनात एसडीआरएफ(sdrf) टीम को सूचना मिली कि कुछ युवक गंगा(ganges) जी में स्नान कर रहे थे और उनमे से एक युवक डूब गया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम फ़ौरन रवाना हो गई।
दरसल, देहरादून(dehradun) से आए कुछ दोस्त परमार्थ घाट(parmarth ghat) पर नहाने के लिए गए थे जिनमे से एक युवक गहराई की ओर चला गया और डूबने की वजह से अपनी जान गवा बैठा। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणो और डीप डाइविंग टीम के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 25 फ़ीट गहराई में जाकर युवक के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक का नाम सूरज सिंह है और वो देहरादून का रहने वाला था और वो अपने कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। सूरज के दोस्तों का कहना है कि सूरज नहाते नहाते कब गहराई की ओर चला गया उसे खुद पता ही नहीं चला। सूरज के मौत की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से ही सूरज के परिजनों के कोहराम मचा हुआ है।