Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) का एक और व्यक्ति जिसका नाम बृजेश रावत है वो ड्रीम 11(dream 11) के जरिये करोड़पति(millionaire) बन गया है। इससे पहले भी तीन लोग इसके जरिये करोड़ो जीत चुके है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) का एक और व्यक्ति जिसका नाम बृजेश रावत है वो ड्रीम 11(dream 11) के जरिये करोड़पति(millionaire) बन गया है। इससे पहले भी तीन लोग इसके जरिये करोड़ो जीत चुके है। सबसे पहले तो एक चाय बेचने वाला व्यक्ति करोड़पति बना, उसके बाद दो और लोगों ने ड्रीम 11 के जरिये करोड़ो रूपये जीते। अब अब इसी जीत की सूची में रुद्रप्रयाग(rudraprayag) के बृजेश सिंह रावत भी शामिल हो गए है।
बीते दिन मुंबई इंडियंस(mumbai indians) और सनराइज़र्स हैदराबाद(sunrisers hyderabad) के मैच में बृजेश ने एक टीम बनाई थी। उनकी टीम पहले स्थान पर रही और वो 1 करोड़ रूपये जीत गए।
बृजेश, देहरादून(dehradun) में एक medical store चलाते है और उनका कहना है कि क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी काफी समय से थी और वो अक्सर ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़ो रूपये जीतने के सपने देखते थे और अब उनका ये सपना सच हो गया है। बृजेश के 1 करोड़ जीतने की खबर सुन उनके घरवाले काफी खुश हुए साथ ही उखीमठ(ukhimath) स्थित उनके गांव सरुणा(saruna village) में भी बृजेश चर्चाओं का विषय बने हुए है। हर कोई उनकी जीत से हैरान भी है साथ ही खुश भी है।
ड्रीम 11 ने उत्तराखंड के एक और व्यक्ति की किस्मत बदल दी। अभी आईपीएल(ipl) के कुछ और मैचेस बचे है। तो देखते है कि क्या आगे भी कोई उत्तराखंडी इस एप के जरिये करोड़पति बन पाएगा।