Dhami Cabinet: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट(uttarakhand cabinet) की अहम बैठक होने जा रही है।
Dhami Cabinet: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट(uttarakhand cabinet) की अहम बैठक होने जा रही है। मंत्रिमंडल की ये बैठक देहरादून(dehradun) में राज्य सचिवालय(state secretariat) स्थित विश्वकर्मा भवन के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। सरकारी नौकरियों(government jobs) में महिलाओं के आरक्षण को लेकर कैबिनेट में मंजूरी के लिए अध्यादेश लाया जा सकता है। वहीं कैबिनेट की बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक(single use plastic) के विकल्प के लिए प्रोत्साहन नीति, कोविड काल में हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों(health workers) की वापिसी, निकायों में शामिल नए कामर्शियल क्षेत्रों को टैक्स में छूट, सरकारी कर्मचारियों को आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा, कौशल विकास को नई आउटसोर्स एजेंसी बनाने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
इसके अलावा सेवायोजन और कौशल विकास विभाग को आउटसोर्स एजेंसी बनाए जाने, अस्पतालों में उन आउटसोर्स कर्मियों की वापसी का निर्णय हो सकता है, जिन्हें पूर्व में हटा दिया गया था और वो नौकरी में वापसी की मांग कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट(mahendra bhatt) ने कार्यकारिणी और मोर्चा की नई टीम की घोषणा की थी। प्रदेश कार्यकारिणी में आठ उपाध्यक्ष, तीन प्रदेश महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, आठ प्रदेश मंत्री, एक प्रदेश कार्यालय सचिव, एक प्रदेश मीडिया प्रभारी, दो प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी, दो प्रदेश विभाग प्रभारी और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे।