Uttarakhand News: देहरादून पुलिस(dehradun police) को कच्ची शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Uttarakhand News: देहरादून पुलिस(dehradun police) को कच्ची शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहाँ पुलिस ने कच्ची शराब की बड़ी खेप जब्त की है। बता दें कि राजधानी दून की doiwala police ने दस लीटर कच्ची शराब(illegal liquor) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने doiwala के केशवपुरी बस्ती दशहरा ग्राउन्ड से अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अवैध कच्ची शराब की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की थी जिसमे सफलतापूर्वक एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
यहाँ गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान 58 वर्षीय गंगा राम के रूप में हुई है जो कि वैसे तो हरिद्वार के जोगिया का निवासी का निवासी है लेकिन मौकोड़ा समय में वो डोईवाला के केशवपुरी बस्ती के किराए पर रहता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।