Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) की राजधानी देहरादून(dehradun) में पुलिस ने spa center की आड़ में देह व्यापार करने की शिकायत पर छापा मारा।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) की राजधानी देहरादून(dehradun) में पुलिस ने spa center की आड़ में देह व्यापार करने की शिकायत पर छापा मारा। मौके पर पुलिस को दो महिलाओं समेत पांच लोग संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिलाओं को छोड़ दिया वहीं मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात ये रही कि स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बा स्थित जिला पंचायत मार्केट में एक कांप्लेक्स में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किया जा रहा है। इसके बाद मिली शिकायत पर शनिवार शाम प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर छापा मारा। इस बीच पुलिस आने की भनक लगने पर स्पा सेंटर संचालक शामली(shamli) निवासी बिट्टू मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने छापा मारकर मैनेजर शामली निवासी शिवा, राजस्थान(rajasthan) हाल भगवानपुर निवासी प्रवीण और खेलपुर निवासी नासिर को गिरफ्तार कर लिया। दो महिलाओं को भी पकड़ा गया लेकिन पूछताछ के बाद महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गय। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और साथ ही जुर्माना वसूलकर चालान कर छोड़ दिया गया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी रहेंगी।