Latest Uttarakhand News: पुष्पा गैंग ने किया नाक में दम, लेकिन घोड़े बेच कर सो रहा प्रशासन 

Uttarakhand Update: देहरादून(dehradun) स्थित वन अनुसंधान संस्थान(forest research institute) से बीते दिनों कोई कीमती लाल चन्दन(red sandalwood) का पेड़ काटकर ले गया

Latest Uttarakhand News: पुष्पा गैंग ने किया नाक में दम, लेकिन घोड़े बेच कर सो रहा प्रशासन 
JJN News Adverties

Uttarakhand Update: देहरादून(dehradun) स्थित वन अनुसंधान संस्थान(forest research institute) से बीते दिनों कोई कीमती लाल चन्दन(red sandalwood) का पेड़ काटकर ले गया और प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वही बीते बृहस्पतिवार को सिटी रेंजर कॉलेज(city ranger college) के पास से भी कई चन्दन के पेड़, चन्दन तस्कर पुष्पा गैंग(pushpa gang) द्वारा काट लिए गए। वही ये मामला सामने आने के 8 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। 

बता दें कि एफआईआर प्रबंधन ने कैंट थाने(cantt police station) में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है। पुलिस का ये मानना है कि एफआईआर प्रबंधन का कोई व्यक्ति भी इस तस्करी में शामिल है वरना इतने बड़े पेड़ ऐसे ही काट कर गायब कर दिए जाए और किसी को कुछ पता ना चले ऐसा नहीं हो सकता। 

वही सभी एंट्री और एग्जिट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरो में भी कोई व्यक्ति पेड़ ले जाते हुए कैद नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल यही खड़े हो रहे है कि आखिर ये पुष्पा गैंग चन्दन लेकर गई तो गई कैसे। वही जहा एक तरफ पुलिस एफआईआर से कटे हुए पेड़ो के मामले की जांच में जुटी हुई थी उसी बीच तस्करो ने सिटी रेंजर कॉलेज के पास से भी चन्दन के पेड़ काट दिए। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर इस शातिर गैंग को पकड़ पाती है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties