Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के धाकड़ बल्लेबाज abhimanyu easwaran को बंग्लादेश(bangladesh) के खिलाफ होने वाली indian test team में जगह दी गई है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के धाकड़ बल्लेबाज abhimanyu easwaran को बंग्लादेश(bangladesh) के खिलाफ होने वाली indian test team में जगह दी गई है। अभिमन्यु को भारतीय टीम में शामिल किए जाने से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। दरअसल टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा(rohit sharma) के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
बता दे अभिमन्यु दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वैसे तो वो तमिल मूल के हैं, लेकिन उनका परिवार काफी समय पहले देहरादून(dehradun) आकर बस गया था और उनका जन्म भी 6 सितंबर 1995 को देहरादून में ही हुआ। उनके कोच मनोज रावत ने बताया कि अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन ने बेटे को भारतीय टीम में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन का कहना है कि इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार था और अभिमन्यु ने भी यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। प्रथम श्रेणी में उनका एवरेज 44 से ज्यादा है।अभिमन्यु से बांग्लादेश में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल हुए अभिमन्यु ईश्वरन की सफलता के पीछे उनके पिता का संघर्ष भी कम नहीं है। बेटे को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने के लिए उन्होंने बाकायदा क्रिकेट मैदान ही तैयार कर दिया और बेटे के नाम पर उसका नाम अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी रखा है।
आपको बता दें कि अभिमन्यु दो साल पहले इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय टीम में शामिल हुए थे लेकिन कोरोना के कारण मैच नहीं हो पाए थे। अभिमन्यु बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी खेलते आए हैं, साथ ही हाल ही में इंडिया ए के बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने टीम की कप्तान भी की थी।