मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून उत्तराखंड में लागू होने जा रहा है , इसमे नकल माफिया के लिए उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान किया जा रह है
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक आगामी 10 फरवरी को होने जा रही है । ऐसा माना जा रहा है की धामी कैबिनेट में देश के सबसे सख्त नकलरोधी कानून लागू करने के फैसले पर मुहर लग सकती है और कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव आ सकता है ।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) की घोषणा के तहत देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून उत्तराखंड में लागू होने जा रहा है , इसमे नकल माफिया(copycat mafia) के लिए उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान किया जा रह है , वहीं न्याय विभाग ने इस पर सुझाव दिए थे , जिसके बाद ये विधायी विभाग को भेजा गया है ।
वहीं अब सुझावों में साँसोधन के बाद कानून का मसौदा दोबारा न्याय विभाग(Department of Justice) को भेज दिया गयाा है , साथ ही माना जा रहा है की 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जा सकता है । ताकि 12 फरवरी को होने वाली पटवारी और लेखपाल की भर्ती परीक्षा से पहले इसका अध्यादेश लाया जा सके । इसके साथ ही 10 फरवरी को होने वाली धामी मंत्रीमण्डल की बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए जा सकते है । साथ ही कैबिनेट बैठक में पर्यटन नीति , जोशीमठ आपदा(Tourism Policy, Joshimath Disaster) के अलावा वाहन खरीद नीती(vehicle purchase policy) का प्रस्ताव भी आ सकता है।
आपको बता दे कि नकल माफियों पर नकेल कसने में धामी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुख्यमंत्री धामी लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि, नकल माफियों पर कठोरत्तम कार्रवाई होगी और कोई कितना भी ताकतवर हो, बख्शा नहीं जाएगा।
धामी का कहना है कि हमारी सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस(Zero Tolerance) की नीति को अपनाकर कार्यरत है, नकल में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी भी प्रकार से अन्याय न हो, इसके लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।