Latest Uttarakhand News: एक बार फिर उत्तराखंड में कांपी धरती,ऋषिकेश बना भूकंप का केंद्र ! 

शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दे की भूकंप शाम 4:25 मिनट पर आया। जानकारी के अनुसार इस बार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। वहीं रिक्टर पैमाने में 3.4 इसकी तीव्रता दर्ज की गई है

Latest Uttarakhand News: एक बार फिर उत्तराखंड में कांपी धरती,ऋषिकेश बना भूकंप का केंद्र ! 
JJN News Adverties

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में शनिवार(saturday) को एक बार फिर भूकंप के झटके(earthquake) महसूस किए गए। बता दे की भूकंप शाम 4:25 मिनट पर आया। जानकारी के अनुसार इस बार ऋषिकेश(rishikesh) भूकंप का केंद्र रहा। वहीं रिक्टर पैमाने में 3.4 इसकी तीव्रता दर्ज की गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।


हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के नुक्सान होने की कोई खबर नहीं आई है., तो वहीं इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसमे भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़(pithoragarh) रहा था। जानकारी के लिए बता दे की बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में सुबह 6:27 मिनट में भूकंप आया था । हालांकि इसमें में भी कोई नुकसान होने की खबर नहीं थी। तो वहीं उससे एक दिन पहले मंगलवार(tuesday) की रात को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि तब भूकंप का केंद्र नेपाल(nepal) रहा था। 


ऐसे में हफ्ते भर में 3 बार आये भूकंप के झटको ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील सिस्मिक जोन चार(seismic zone four) में आता है। वहीं अगर विशेषज्ञों की मानें तो पिछले 10 सालो में उत्तराखंड ने भूकंप के लगभग 700 झटके झेले हैं, वहीं उनके मुताबिक़ उत्तराखंड में भूकंप के और बड़े झटके आना अभी बाकी हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties