Latest Uttarakhand News: यहाँ कड़कड़ाती ठंड के बीच कूड़ेदान में मिली मासूम बेजान !

कूड़ेदान में नवजात के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है की शव मुनिकीरेती में पंचवटी आश्रम के पास एक कूड़ेदान से बरामद हुआ ।

Latest Uttarakhand News: यहाँ कड़कड़ाती ठंड के बीच कूड़ेदान में मिली मासूम बेजान !
JJN News Adverties

Rishikesh: ऋषिकेश(rishikesh) में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है । जहां एक नवजात शिशु(Newborn Baby) का शव कूड़ेदान में पड़ा हुआ मिला । हैरानी इस बात की है की इतनी ठंड में एक मासूम को कौन इस कपकपाती ठंड में कूड़ेदान में डालकर गया होगा । वहीं कूड़ेदान में नवजात के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है की शव मुनिकीरेती(Munikireti) में पंचवटी आश्रम(Panchavati Ashram) के पास एक कूड़ेदान से बरामद हुआ । 


हैरानी इस बात की है कि शिशु के शव का पता स्थानीय लोगों को तब चला जब आवारा कुत्ते शिशु के शव को नोचते हुए दिखे , जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची , जहां पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लिया , पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शव एक से दो दिन पुराना है । वहीं जानकारी ये भी है की शव बच्ची का है ।

अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि बच्ची को यहाँ पर कौन छोड़कर गया है , फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भिजवा दिया है । साथ ही अब पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक पुलिस आसपास के cctv फुटेज खंगाल रही है , जिससे ये पता लगाया जा सके कि  बच्ची को कूड़ेदान में फेकने वाले आखिर कौन थे ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties