देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एसएसपी दलीप सिंह ने थाना इंचार्ज नेहरू कॉलोनी को तल्काल सस्पेंड कर दिया है।
Uttarakhand News: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर(dehradun ssp dalip singh kunwar) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एसएसपी दलीप सिंह ने थाना इंचार्ज नेहरू कॉलोनी को तल्काल सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि बीते दिन 4 नवंबर को मुख्यमंत्री के दून विश्वविद्यालय परिसर(doon university campus), केदारपुरम में आयोजित इगास कार्यक्रम में आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के नज़र से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी और प्रभारी निरीक्षक(Inspector Mukesh Tyagi and Inspector-in-Charge) नेहरू कॉलोनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया।
दरअसल सीएम धामी(cm dhami) दून यूनिवर्सिटी में आयोजित इगास कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहीं इस दौरान सीएम धामी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। जिसमे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने नेहरू कॉलोनी(nehru colony) थाने के कोतवाल और एक दरोगा को सस्पेंड(suspend) कर दिया है।
इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी देहरादून की नेहरू कॉलोनी में बतौर प्रभारी निरीक्षक तैनात थे। इससे पहले वो लम्बे समय से पुलिस मुख्यालय देहरादून में भी तैनात रहे है।