Latest Uttarakhand News: खनन सचिव ने रॉयल्टी की दरों को लेकर आदेश किए जारी !

राज्य सरकार ने एक राज्य एक रॉयल्टी का आज शासनादेश जारी कर दिया है जिसके निर्देश हो गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको गंभीरता से लेते हुए सचिन खनन समान रेट करने के निर्देश दिए थे

Latest Uttarakhand News: खनन सचिव ने रॉयल्टी की दरों को लेकर आदेश किए जारी !
JJN News Adverties

Dehradun News: देहरादून(dehradun) से खनन कारोबारियों(mining traders) के लिए बड़ी खबर  सामने आ रही है । बता दे उत्तराखंड सरकार(uttarakhand government) ने खनन कारोबारियों की मुराद पूरी करते हुए एक राज्य एक रॉयल्टी का आज शासनादेश जारी कर दिया है । एक राज्य एक रॉयल्टी का शासनादेश जारी करने के  साथ ही नए रेट भी तय किए गए है।

दरअसल पिछले काफी महीनों से खनन कारोबारी का विरोध  प्रदर्शन जारी रहा था । वही पिछले साल खनन का कार्य शुरू होना था लेकिन  खनन  कारोबारियों ने कार्य शुरू होने से [पहले ही  विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । उनकी मांग थी कि एक राज्य एक रॉयल्टी होनी चाहिए क्यूंकी एक राज्य के होने के बावजूद राज्य के अलग अलग हिस्सों मे रॉयल्टी की अलग कीमत थी । वही वाहन स्वामियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था  कि अगर राज्य मे एक राज्य एक रॉयल्टी के अनूरुप सामान एक रॉयल्टी नहीं लगाई गई तो कुमाऊँ कि सबसे बड़ी गौला और  नंदहोर नदी मे वाहन स्वामी अपने वाहन नहीं  उतारेंगे । उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार  बात नहीं मानेगी तो आर  पर कि लड़ाई होगी । 

जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cheif minister pushkar singh dhami) ने इस मामले को  गंभीरता से लेते हुए सचिव खनन समान रेट करने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर आज खनन रॉयल्टी के रेट तय कर दिए गए हैं।बताया जा रहा है कि  खनन में रॉयल्टी को लेकर सरकार ने नई दरें निर्धारित की है। खनन सचिव ने जिसके आदेश जारी कर दिए है। वही नए रेट लागू होने से खनन कारोबारियों कि एक समस्या दूर हो गई है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties