हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार हाकम सिंह के वकीलों द्वारा कोर्ट में जमानत की अर्जी दी जा रही थी, जो कई बार नामंजूर हो गई। लेकिन आज उसे जमानत मिल गई
Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले(Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission Recruitment Scam) मामले में मास्टरमाइंड नकल माफिया हाकम सिंह(hakam singh) को एडीजी कोर्ट(ADG COURT) से वीपीडीओ पेपर लीक(vpdo paper leak) मामले में जमानत मिल गई है l
लेकिन Uksssc पेपर लीक और अन्य मामले में हाकम सिंह फिलहाल जेल में ही रहेगा l
हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार हाकम सिंह के वकीलों द्वारा कोर्ट में जमानत की अर्जी दी जा रही थी,जो कई बार नामंजूर हो गई l लेकिन आज उसे जमानत मिल गई, हालांकि कोर्ट में अभी कई और मामलों के लंबित होने के चलते हाकम सिंह अभी जेल की सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा l