Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों को नए साल मे लगेंगे झटके,बिजली हो जाएगी अब महंगी !

उत्तराखंड में बिजली बेतहाशा महंगी हो सकती है। क्योंकि यूपीसीएल ने सभी श्रेणियों में बिजली की दरों को 7.72 प्रतिशत से बढ़ाकर 16.95% की बढ़ोतरी की मांग की है।

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों को नए साल मे लगेंगे झटके,बिजली हो जाएगी अब महंगी !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बिजली(electricity) बेतहाशा महंगी हो सकती है। क्योंकि यूपीसीएल(upcl) ने सभी श्रेणियों में बिजली की दरों को 7.72 प्रतिशत से बढ़ाकर 16.95% की बढ़ोतरी की मांग की है।  वहीँ अभी नियामक आयोग(regulatory commission) को यह प्रस्ताव भेजा गया है ।

नियामक आयोग इसका अध्ययन करने के बाद सुनवाई के लिए इसे स्वीकार करेगा। दरअसल यूपीसीएल ने 15 दिसंबर को नियामक आयोग को 1 अप्रैल 2023 से बिजली की दरों में कुल 7.72% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था और इस प्रस्ताव में यूपीसीएल ने नियामक आयोग को सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक का 6.5% सर चार्ज भी खुद जोड़ते हुए ही आगे बढ़ाया था।

लेकिन नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव को लौटा दिया और 26 दिसंबर तक संशोधित प्रस्ताव मांगा था। सोमवार को यूपीसीएल ने संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें 16.95% बढ़ोतरी की मांग की गई है। यानी आने वाले दिनों में अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो बिजली का जोर का झटका आपकी जेब पर लगेगा।


साथ ही  उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अब बिजली बढ़ोतरी के इस प्रस्ताव का अध्ययन करेगा, इसमें अगर कोई गलती हुई तो दोबारा यूपीसीएल को इसमें संशोधन के लिए भेजा जाएगा। अगर कोई तकनीकी गलती ना हुई तो नियामक आयोग इस पर जनसुनवाई का शेड्यूल जारी करेगा, और प्रदेश भर में जनसुनवाई करने के बाद आयोग यूपीसीएल सभी क्षेत्र धारकों से सुझाव भी लेगा और इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा और नियामक आयोग का जो भी फैसला होगा वह बदलाव की दरें अप्रैल 2023 से लागू होंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties