एकता बिष्ट..मानसी और स्नेहा राणा को तो आप सभी जानते होंगे..भारतीय क्रिकेट टीम इन सभी ने अपनी धाक जमाई है। अब नाम सामने आ रहा है नंदनी कश्यप का जिनका चयन भारतीय अंडर 19 टीम के लिए हुआ है।
Latest Uttarakhand News: उत्तराखण्ड(uttarakhand) में देखा जाए तो प्रतिभाओ की कमी नही है। यहाँ के युवा हर क्षेत्र में अपने हुनर का डंका बजा रहे है। यहाँ की बेटियाँ भी किसी से कम नही है,हर क्षेत्र में यहाँ की बेटियो ने अपना नाम कमाया है। तो वही अब एक और बेटी ने क्रिकेट के क्षेत्र में नाम बनाया है और सबका दिल जीता है। एकता बिष्ट,मानसी और स्नेहा राणा को तो आप सभी जानते होंगे । भारतीय क्रिकेट टीम(indian cricket team) इन सभी ने अपनी धाक जमाई है। अब नाम सामने आ रहा है नंदनी कश्यप(nandini kashyap) का जिनका चयन भारतीय अंडर 19(indian under 19) टीम के लिए हुआ है।नंदनी 27 नवंबर से न्यूजीलैंड(new zealand) के खिलाफ होने वाली पांच टी-20(t-20) मैचों में खेलती नजर आएंगी। CAU सचिव महिम वर्मा(CAU Secretary Mahim Verma) ने नंदनी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दे कि all india selection committee ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 शृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है। वही देहरादून(dehradun) की नेहरू कालोनी की रहने वाली नंदनी कश्यप का चयन बतौर विकेटकीपर ,बल्लेबाज(wicketkeeper,batsman) हुआ है।