Latest Uttarakhand News: शूटिंग के लिए पहुंचे इस बॉलीवुड एक्टर की मुख्यमंत्री धामी से यहाँ हुई मुलाक़ात !

अपनी फ़िल्म की शूटिंग पर देहरादून पहुंचे नवाजुद्दीन ने उत्तराखंड की वादियों को फ़िल्म के लिहाज से बेहद खास बताया साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के दौरान यहाँ के दृश्यों को भी फिल्माने की बात कही।

Latest Uttarakhand News: शूटिंग के लिए पहुंचे इस बॉलीवुड एक्टर की मुख्यमंत्री धामी से यहाँ हुई मुलाक़ात !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: देहरादून(dehradun) में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) से बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी(bollywood actor Nawazuddin Siddiqui) ने मुलाकात की है। इस दौरान अपनी फ़िल्म की शूटिंग पर देहरादून पहुंचे नवाजुद्दीन ने उत्तराखंड(uttarakhand) की वादियों को फ़िल्म के लिहाज से बेहद खास बताया साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग(shooting) के दौरान यहाँ के दृश्यों को भी फिल्माने की बात कही। 


दरअसल इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग के चलते देहरादून आए हुए हैं। वहीं आज उन्होंने सीएम कैम्प कार्यालय(cm camp office) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म(film) प्रदर्शन के लिहाज से उत्तराखंड बेहद ही सुंदर है साथ ही उन्होंने यहां रोतु की बेली चंबा और मसूरी में फ़िल्म के कई शॉट्स लिए हैं ।

उन्होंने फिल्म शूटिंग के हिसाब से उत्तराखंड के वातावरण को खास बताते हुए फिल्मांकन के यहां के नज़ारों को आकर्षित करने की बात कही, तो वहीं सीएम धामी ने उत्तराखंड मे फिल्म और प्रदर्शन के लिहाज से हो रहे कामों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में हवाई रेल और सड़क की कनैक्टिविटी का काम तेजी से हो रहा है। जिसके बाद आने वाले समय में शूटिंग के लिए पहाड़ों पर जाना और भी आसान हो जाएगा। सीएम ने बताया कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो(single window) बनाया गया है। इस दौरान मौके पर अभिनेता हेमंत पांडे(actor hemant pandey) के साथ ही कई अन्य फ़िल्म जगत के लोग मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties