उत्तराखंड में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ चल रहे धर-पकड़ अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। इस कड़ी में बुधवार को देहरादून पुलिस ने दो और फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में फर्जी डॉक्टरों(fake doctor) के खिलाफ चल रहे धर-पकड़ अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। इस कड़ी में बुधवार को देहरादून पुलिस(dehradun police) ने दो और फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार(arrest) कर लिया ,जिनके पास से बिएमएस(bms) की फर्जी डिग्री बरामद की गई है। हालांकि, दोनों आरोपी कहीं डॉक्टरी की प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे वो दोनों फर्जी डिग्री के आधार पर जॉब पाने की फिराक में थे।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर(ssp dalip singh kunwar) ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम अशफाक(Ashfaq) और ज्योती(jyoti) है। ज्योति हरिद्वार(haridwar) के भगवानपुर(bhagwanpur) की रहने वाली है। तो वही दूसरा आरोपी अशफाक सहारनपुर(sharanpur) का रहने वाला है। दोनों ने ही बीएएमएस की फर्जी डिग्री(fake degree) मुख्य आरोपी इम्लाख खान(imlakh khan) से बनवाई थी। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने इंटरमीडिएट के फर्जी सर्टिफिकेट(fake certificate) भी इम्लाख खान से ही तैयार करवाये थे।
मुख्य आरोपी इम्लाख खान ने इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट के लिए 50 हजार और बीएएमएस की फर्जी डिग्री के लिए सात लाख रुपये लिए। दोनों आरोपी अभी कहीं प्रैक्टिस नहीं करते थे। लेकिन, इन फर्जी डिग्रियों के सहारे वो दोनों सरकारी जॉब(government job) प्राप्त करने की तैयारी कर रहे थे। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस मामले में अब तक 15 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें से 11 फर्जी डॉक्टर हैं। जबकि, एक मास्टरमाइंड इमलाख खान और आईएमसी(IMC) के तीन कर्मचारी भी इन गिरफ्तारियों में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।