उत्तराखंड में यहाँ नशे की खरीद-फरोख्त के खिलाफ महापंचायत , जानिए क्या फैसला हुआ ?

देहरादून के विकासनगर में नशे के खिलाफ हुई महापंचायत के बाद गांव-गांव में बैठक हो रही हैं। जिसमें नशे का सामान बेचने और नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है।

उत्तराखंड में यहाँ नशे की खरीद-फरोख्त के खिलाफ महापंचायत , जानिए क्या फैसला हुआ ?
JJN News Adverties

देहरादून(Dehradun) के विकासनगर(Vikas Nagar) में नशे के खिलाफ हुई महापंचायत(Mahapanchayat) के बाद गांव-गांव में बैठक हो रही हैं। जिसमें नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। इसी क्रम में मझ गांव और बजऊ गांव में बैठक आयोजित कर नशे का सामान बेचने और नशा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने के साथ ही अर्थदंड(Penalty) लगाया जाएगा।

बीते दिन कालसी तहसील(Kalsi Tehsil) के बजऊ गाँव में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्रामीणों ने स्मैक, भांग, धतुरा, चरस आदि नशे की युवाओं में बढ़ती लत को लेकर चिंता जताई और नशे की समस्या पर चर्चा करते हुए कड़े फैसले लिए। जानकारी के मुताबिक सर्वसम्मति के आधार पर ग्रामीणों ने फैसला लिया कि गांव में नशे का सामान बेचने और नशा करने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा साथ ही ग्रामीणों ने नशा करने वाले की सूचना देने वाले व्यक्ति को अर्थदंड में से 10 हजार रुपये का इनाम देने का फैसला लिया और यदि कोई व्यक्ति लगाए गए अर्थदंड को देने से इन्कार करता है तो उसका पूरा गांव एकमत होकर सामाजिक बहिष्कार(Social exclusion) करेगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties