देहरादून में सुभारती कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई, 87.50 करोड़ की वसूली का वारंट जारी

जिले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन ने सुभारती समूह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।

देहरादून में सुभारती कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई, 87.50 करोड़ की वसूली का वारंट जारी
JJN News Adverties

जिले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन ने सुभारती समूह (Subharti Group) पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में लंबित बकाया वसूली के तहत 87.50 करोड़ रुपये की कुर्की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

 

जिलाधिकारी (DM) ने सुभारती समूह से बकाया राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी किसी बड़े या छोटे बकायेदार को बकाया राशि न जमा करने पर कानूनी कार्रवाई से नहीं बख्शा जाएगा। जनपद में राजस्व वसूली (Revenue Collection) को गति देने तथा सरकारी धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यवाही कर कड़ा संदेश दिया है। जिलाधिकारी ने द्वारा जारी कुर्की वारंट से स्पष्ट किया गया है कि बार-बार नोटिस (Notice) दिए जाने के बावजूद भुगतान न होने पर यह कठोर कदम उठाया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties