धामी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी है

 धामी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट(state cabinet)  की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी है ।सीएम धामी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलcabinet of ministers) की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में विभिन्न  प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद बड़े फैसलों पर धामी कैबिनेट ने मुहर लगाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अ ध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 32 प्रस्तावों पर निर्णय लि या गया है। इस बैठक में 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट को मंजूरी दी गई, जिसमें लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के बजट पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। साथ ही, विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले अध्यादेशों को भी हरी झंडी दी गई।महत्वपूर्ण निर्णयों में केदारनाथ( Kedarnath)और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना को मंजूरी देना शामिल है, जिसका प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन पंचायतों को 30-30 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया, और इसका ड्राफ्ट भी केंद्र को भेजा जाएगा।सैनिक कल्याण विभाग को निशुल्क भूमि देने की भी मंजूरी दी गई, और खुरपिया फार्म में सिडकुल की भूमि को आवासीय घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त, राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) के ढांचे में बदलाव की  मंजूरी दी गई।कैबिनेट ने पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाने का भी निर्णय लिया, अब यह 40,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दी गई है। साथ ही, विधायकों की वार्षिक धनराशि में 2500 रुपये की वृद्धि कर 3000 रुपये की गई है। यह निर्णय गैरसैण में हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र के बाद लिया गया, जब विधायकों ने सैलरी वृद्धि की मांग की थी।हालांकि, इस कैबिनेट बैठक में भू कानून(land law) पर कोई चर्चा नहीं हुई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties