कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत से अभिभूत सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और इसके तुरंत बाद वह रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे। यहां वशतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।
अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज रुड़की पहुंच गए हैं। मनीष सिसोदिया का नारसन बॉर्डर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।आज सुबह दस बजे मनीष सिसोदिया सड़क मार्ग से रुड़की के नारसन बॉर्डर पर पहुंचे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमजद उस्मानी,आप नेता राजू विराटिया, प्रेम सिंह, जितेन्द्र मलिक, शाहवकार चिश्ती, मंगलौर सभासद सरफ़राज़, संजय तिवारी, डॉ. नरेंद्र और सुनील सिंघल मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज करीब दोपहर दो बजे दिल्ली रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता भी करेंगे।