मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण यानि एमडीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपना ताबड़तोड़ अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को तीन बहुमंजिला भवनों पर सील ठोक दी।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण यानि एमडीडीए (MDDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपना ताबड़तोड़ अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को तीन बहुमंजिला भवनों पर सील (Seal) ठोक दी।
यह कार्रवाई पेसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड पर मयंक गुप्ता, कुल्हान मानसिंह सहस्रधारा रोड पर सूरजा हैदर और नेहरू कालोनी आवास विकास में वैभव बजाज के अवैध निर्माणों पर की गई। कार्रवाई के बाद निर्माण स्थलों पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला और नियमों को दरकिनार कर रहे बिल्डरों (Builders) में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान साहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, विदिता सुपरवाइज़न, सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा और अवर अभियंता यशपाल मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।