देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित मैगी प्वाइंट के पास देर रात हरियाणा नंबर की मर्सिडीज कार में भीषण आग लग गई
Latest Uttarakhand News : मर्सिडीज कार में लग गयी भीषण आग : देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित मैगी प्वाइंट के पास देर रात हरियाणा नंबर की मर्सिडीज कार में भीषण आग लग गई। गाड़ी में आग लगने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कार में सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल सका हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को हरियाणा के पर्यटक अमित कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश और नवीन मसूरी घूमने आए थे। जो की मूलरूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं।देर रात मसूरी झील के पास पहुंचते ही उनकी मर्सिडीज कार गर्म होने लगी। कार के गर्म होने का पता चलते ही चारों युवकों ने कार को वापस देहरादून के लिए मोड़ दिया। इसी बीच ऋषि आश्रम के निकट मैगी प्वाइंट के पास चारों लोग गाड़ी से नीचे उतर गए और चाय पीने के लिए चले गए।कुछ समय बाद कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार धुंए और आग की लपटों से घिर गई। कार में आग लगती देख युवकों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।