मौसम विभाग की भारी से भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने 18 अक्टूबर यानी सोमवार को जनपद के सभी स्कूल बन्द रखने के निर्देश दिये है
नैनीताल. मौसम विभाग की भारी से भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने 18 अक्टूबर यानी सोमवार को जनपद के सभी स्कूल बन्द रखने के निर्देश दिये है। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड मे रविवार व सोमवार को भारी बारिश व तेज हवाओं के चलने की सम्भावना जताई है। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसको देखते हुये जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जनपद के सभी स्कूल सोमवार को बन्द रखने के निर्देश जारी किये है. साथ ही पर्यटकों से पहाड़ों की ओर न जाने व आगामी दो दिन यथासम्भव जो जहां है वहीं प्रवास करने की अपील की है।
आपको बता दें मौसम विभाग ने अगले 2 दिन प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. जिससे नदी नाले और फोन पर रहने की आशंका है. जिसके चलते मौसम विभाग में राज्य सरकार से आम लोगों के घर से बाहर कम निकलने की अपील की है. और सुरक्षित स्थान पर रहने की हिदायत दी है. मौसम के मिजाज़ को देखते हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे प्रदेश में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. और पहाड़ी क्षेत्र में तेज हवाएं, ओलावृष्टि और भूस्खलन की आशंका जताई गई है.