पीएम मोदी का 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरा. उत्तराखंड को मिलेगी 20 हजार करोड़ की सौगात वहीं 4 दिसंबर को पांच बड़ी योजनाओं का होगा शिलान्यास.
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में 4 दिसंबर को पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए 20 हजार करोड़ की सौगात लेकर आ रहे हैं। जिनमें इन पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें हरिद्वार रिंग रोड की योजना में गांव और कस्बों को हाईवे से जोड़ने के तहत ही रिंग रोड का निर्माण होगा. जिस पर 1602 करोड़ का खर्च होगा।
तो वहीं दूसरी योजना दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे है. इस योजना में ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे तैयार होगा. माना जा रहा है कि इसके बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा छह घंटे से घटकर ढाई घंटे हो जाएगी.
बात करें तीसरी योजना की तो वो है लक्ष्मण झूला के पास का पुल. आपको बाता दे कि फ़िलहाल लक्ष्मण झूला पुल की भार क्षमता घट जाने की वजह से आवागमन बंद है. तो अब इस योजना के तहत इसके पास ही 132.30 मीटर स्पान का 69 करोड़ की लागत से नया पुल बनेगा.
ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट चौथी योजना है. इस योजना में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 2082 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनाया जाएगा। यह दिल्ली से हरिद्वार के बीच बहादराबाद और सहारनपुर के हलगोवा के बीच बनेगा.
तो वहीं आखिरी योजना देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग की है. इस योजना के तहत 50 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाएगा. यह पौंटा साहिब से शुरू होकर बल्लूपुर चौक तक बनेगा. इसमें तीन बड़े, 43 छोटे पुल, एक फ्लाईओवर, 15 अंडरपास शामिल हैं. इससे हिमाचल से देहरादून की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. और इसके साथ ही इन योजनाओं का पीएम मोदी व्यासी जल विद्युत परियोजना, ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला,हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून और सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई का भी लोकार्पण करेंगे.