खूंखार कुत्तों को नगर निगम देगा ट्रेनिंग, प्रत्येक वार्ड में बनेंगे डाग फीडिंग शेल्टर

शहर में लगातार बढ़ रही आवारा और खूंखार कुत्तों के हमलों की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नगर निगम देहरादून ने बोर्ड बैठक में एक सशक्त और व्यापक नीति को मंजूरी दे दी है।

 खूंखार कुत्तों को नगर निगम देगा ट्रेनिंग, प्रत्येक वार्ड में बनेंगे डाग फीडिंग शेल्टर
JJN News Adverties

शहर में लगातार बढ़ रही आवारा और खूंखार कुत्तों के हमलों की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नगर निगम (Municipal council) देहरादून ने बोर्ड बैठक में एक सशक्त और व्यापक नीति को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत अब हमलावर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण, पालतू कुत्तों के लिए कड़े मानक और पशु प्रेमियों के लिए भी सख्त नियम लागू होंगे।

नगर निगम एनजीओ (NGO) के माध्यम से हमलावर कुत्तों को ट्रेनिंग देगा और स्वभाव सामान्य होने पर ही उसे छोड़ा जाएगा। डाग फीडिंग शेल्टर स्थापित करने से लेकर पशु जन्म नियंत्रण केंद्र की क्षमता तीन गुना की जाएगी। बोर्ड बैठक में पास नई नीति के तहत पशु जन्म नियंत्रण (Animal Birth Control) केंद्र को आधुनिक बनाने पर जोर दिया गया है। वर्तमान में एबीसी सेंटर में 72 डाग कैनल्स हैं, जिन्हें बढ़ाकर 200 किया जाएगा। इसके बाद केंद्र में एक साथ 400 कुत्तों को रखने की क्षमता हो जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties