उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में अभी और लगेगा वक्त

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कि चुनाव की तारीखों को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है साथ ही नियुक्त किए गए प्रशासकों की अवधि बढ़ाने के मामले में भी सोच विचार चल रहा है।

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में अभी और लगेगा वक्त
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में निकाय चुनाव(Municipal elections) को लेकर बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है। कि चुनाव की तारीखों को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है साथ ही नियुक्त किए गए प्रशासकों(administrators) की अवधि बढ़ाने के मामले में भी सोच विचार चल रहा है। बताते चलें पिछले साल दिसंबर से सभी नगर निकायों में कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक तैनात हो गए थे। एक्ट के हिसाब से यह प्रशासक दो जून यानी छह माह तक के लिए ही तैनात हो सकते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव(lok sabha elections) की आचार संहिता(code of conduct) छह जून तक लागू है। लिहाजा, निकाय चुनाव इससे पहले नहीं हो पाए हैं।
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव से पहले प्रशासकों का कार्यकाल कुछ समय के लिए बढ़ाने का रास्ता तलाश रही है। इसके लिए विधिक राय ली जा रही है। निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण(obc reservation) लागू करने, निकायों में परिसीमन, पदों का आरक्षण जारी करने आदि कार्यों के लिए कम से कम दो माह का समय चाहिए। छह जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद ही इस पर काम आगे बढ़ सकेगा, लेकिन दो जून को प्रशासकों का कार्यकाल खत्म होने के चलते सरकार अब कुछ समय के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाना चाहती है।
सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए विधिक राय ली जा रही है। सरकार को अपनी तैयारी के लिए एक माह और राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) को करीब 28 दिन की जरूरत है। इस लिहाज से निकाय चुनाव अगस्त-सितंबर तक खिसक सकते हैं। वर्तमान में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर सभी निकायों में मतदाता सूची संशोधन संबंधी काम हो रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties