दून में मुस्लिम समुदाय का पुलिस मुख्यालय कूच, भड़काऊ भाषण और वसीम रिज़वी को गिरफ्तार की मांग

हरिद्वार में धर्म संसद में संत द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार को देहरादून पुलिस मुख्यालय पर मुस्लिम संगठनों के सदस्यों ने भारी संख्या में कूच किया. 

दून में मुस्लिम समुदाय का पुलिस मुख्यालय कूच, भड़काऊ भाषण और वसीम रिज़वी को गिरफ्तार की मांग
JJN News Adverties

देहरादून. हरिद्वार में धर्म संसद में संत द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार को देहरादून पुलिस मुख्यालय पर मुस्लिम संगठनों के सदस्यों ने भारी संख्या में कूच किया. हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयानबाजी, वसीम रिज़वी उर्फ जीतेन्द्र त्यागी की किताब को प्रतिबंधित करने और हरिद्वार इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की गई।

शनिवार को सुबह भारी संख्या में लोग कनक चौक पर एकत्र हुए और  देहरादून पुलिस मुख्यालय कुछ किया। इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल समेत तमाम पुलिस अफसर लोगों को समझाते रहे, लेकिन वह मांगों पर अड़े रहे।

आपको बता दें वसीम रिजवी उर्फ  जितेंद्र नारायण त्यागी ने अपनी पुस्तक में अमर्यादित टिप्पणी की थी. और हाल ही में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण भी दिय्या था. जिसके खिलाफ शहर कोतवाली में मुस्लिम समाज ने दो मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में उलेमा भी मौजूद है। मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, सद्दाम हुसैन, साकिर कुरेशी, दानिश कुरेशी आदि मौजूद है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties