Mussoorie Bus Accident: गहरी खाई में समाई रोडवेज,और 2 लोगों की चलती साँसे!

उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हुई है।

Mussoorie Bus Accident:  गहरी खाई में समाई रोडवेज,और 2 लोगों की चलती साँसे!
JJN News Adverties

Mussoorie Bus Accident: उत्तराखंड(uttarakhand) के मसूरी-देहरादून मार्ग(Mussoorie-Dehradun route) पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस(roadways bus) खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस(police) के अनुसार इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस और आईटीबीपी(Indo-Tibetan Border Police)के जवान समेत स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। 

जानकारी के मुताबिक बस हादसा मसूरी(Mussoorie) से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे(Dehradun Highway) पर शेर घड़ी के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन(police administration) की टीम मौके पर राहत-बचाव(rescue) कार्य में लगी है। बस मसूरी से देहरादून(dehradoon) लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में पलट गई। बस के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। तुरंत खाई में उतरकर  घायलों को बाहर निकालना शुरू किया गया। इस हादसे के कारण यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे हाइवे पर जाम की स्तिथि बन गई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties