Ankita Murder Case: हत्याकांड में जेंडर को लेकर सामने आया नया विवाद, गवाह नंबर सात खुशराज लड़का या लड़की?

अंकिता हत्याकांड मामले में अब एक नया विवाद सामने आ रहा है बचाव पक्ष का कहना है कि पुलिस बताना चाहती थी कि वनंत्रा रिजॉर्ट लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं था। यहां सब लड़के ही काम कर रहे थे।

Ankita Murder Case: हत्याकांड में जेंडर को लेकर सामने आया नया विवाद, गवाह नंबर सात खुशराज लड़का या लड़की?
JJN News Adverties

Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड में गवाह के जेंडर (gender) को लेकर विवाद सामने आया है। कोर्ट (court) में सोमवार को गवाही के लिए पहुंचे गवाह नंबर सात (witness seven) खुशराज (Khushraj) को बचाव पक्ष ने लड़की बताया है। आरोप है कि अभियोजन (Prosecution) ने उसे जानबूझकर लड़का बताकर कोर्ट में पेश किया है। वह जन्म से लड़की ही है। बचाव पक्ष अब इसके पक्ष मे  साक्ष्य (evidence) जुटाने की बात कर रहा है। अंकिता हत्याकांड (Ankita murdercase) में खुशराज की गवाही (testimony) अहम है। इसी ने सबसे पहले अंकिता को फोन पर चिल्लाते हुए सुना था। लेकिन, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण (Advocate Amit Sajwan) के तर्क(Argument) से इसमें नया विवाद खड़ा हो गया है। विवाद उसके जेंडर (gender) को लेकर है।

गवाह खुशराज का कहना...उसका आधार कार्ड नहीं बना
बचाव पक्ष का कहना है कि पुलिस बताना चाहती थी कि वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort) लड़कियों के लिए सुरक्षित (safe) नहीं था। यहां सब लड़के ही काम कर रहे थे। अकेली अंकिता को यहां परेशान किया गया। खुशराज लड़का है या लड़की, इसे सिद्ध करने के लिए कोई आधार कार्ड (aadhar card) या अन्य परिचय पत्र (other identity cards) प्रस्तुत नहीं किया गया है।
इधर, अभियोजन (Prosecution) के अधिवक्ता जितेंद्र रावत (Advocate Jitendra Rawat)  का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई बात नहीं छुपाई गई है। खुशराज ने जब नौकरी पाई थी तो उसने जेंडर (gender) के सामने पुरुष (male) ही लिखा था। यह बात पुलिस को भी पता है। गवाह लड़का है या लड़की, इस बात को सुनने से कोर्ट (court) ने भी इन्कार कर दिया था। ऐसे में इस बात पर विवाद उचित नहीं है। बचाव के पास यदि कोई साक्ष्य (proof) है तो वह प्रस्तुत करे। खुशराज का कहना है कि उसका आधार कार्ड  (aadhar card) नहीं बना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties