UKSSSC 2025 परीक्षा में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं! देखें देहरादून पुलिस की कड़ी तैयारी

आज 21 सितंबर 2025 को देहरादून में UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस ने कमर कस ली है।

UKSSSC 2025 परीक्षा में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं! देखें देहरादून पुलिस की कड़ी तैयारी
JJN News Adverties

UKSSSC 2025 : आज 21 सितंबर 2025 को देहरादून (Dehradun) में UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस ने कमर कस ली है। जिले के 121 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और सघन चेकिंग के साथ हर कदम पर नजर रखी जा रही है।

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की पैनी नजर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (Senior Superintendent of Police, Dehradun) ने खुद कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। सभी केंद्रों पर पुलिस बल की समुचित तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग और फ्रिस्किंग के बाद ही केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

अवांछित तत्वों पर पुलिस की सतर्कता

परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह के अवांछित तत्वों पर नजर रखी जा सके। एसएसपी के निर्देश पर अन्य पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नगर, ऋषिकेश और विकासनगर ने भी अपने क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

40,000 से ज्यादा अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

आज देहरादून के 121 केंद्रों पर आयोजित हो रही इस परीक्षा में 40,000 से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों के लिए हो रही इस प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties