उत्तराखंड की जनता को जल्द ही फ्री बिजली मिलने वाली है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका खाका तैयार किया है.
देहरादून. उत्तराखंड की जनता को जल्द ही फ्री बिजली मिलने वाली है, जी हाँ,, दिल्ली की तर्ज पर पर बहुत जल्द प्रदेश वासियों को भी फ्री बिजली मिलेगी। जिसके लिए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका खाका तैयार किया है. जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंज़ूरी मिलने के बाद राज्य की जनता को बिजली के भारी बिल से राहत मिल सकती है.
बुधवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की। उन्होंने कहा जिनका बिल 200 यूनिट तक होगा, उन्हें 50 परसेंट तक की छूट दी जाएगी।
आपको बता दें उत्तराखंड बनने के समय प्रदेश में करीब आठ लाख उपभोक्ता थे. जिनकी संख्या बढ़ कर अब करीब 26 लाख हो गई हैं। इनमें करीब 23 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। और तीन लाख उपभोक्ता कॉमर्शियल और इंडस्ट्री के हैं।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के करीब 13 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली खर्च हर महीने 100 से 200 यूनिट है, अब जिनका बिल हर महीने 100 यूनिट आता है. उन्हें सरकार की तरफ से पूरी बिजली फ्री मिलेगी। और जिनका बिल 101 से 200 यूनिट तक होगा, उन्हें आधी बिजली यानी 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, और बाकी यूनिट का पैसा देना होगा।
आपको बता दें ऊर्जा के क्षेत्र से सरकार को 6800 करोड़ का राजस्व मिलता है. जिसमें 1500 करोड़ रुपये घरेलू कनेक्शन से, 820 करोड़ रुपये कॉमर्शियल कनेक्शन से और करीब चार हजार करोड़ इंडस्ट्री से राजस्व प्राप्त होता है. वहीं 500 करोड़ रूपए का राजस्व सरकारी दफ्तरों से मिलता है।