देहरादून मे यहां एक व्यक्ति के साथ हुई डेढ़ लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला

देहरादून-हरिद्वार में एक व्यक्ति के साथ ठगी हुई, साइबर ठगों ने कार बेचने की डील कर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए

देहरादून मे यहां एक व्यक्ति के साथ हुई डेढ़ लाख की ठगी,  जानिए पूरा मामला
JJN News Adverties

आए दिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है और ठगी करने वाले व्यक्ति आम जानता को नए नए तरीकों से ठग रहे है। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आ रहा है जहा एक व्यक्ति के साथ ठगी हुई, साइबर ठगों ने कार बेचने की डील कर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए, पीड़ित का नाम प्रशांत सिंह बिष्ट है प्रशांत ने पुलिस मे शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई. साइबर थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि उन्हें एक कार की जरूरत थी। olx पर उन्होंने उत्तराखंड नंबर की अल्टो कार बिक्री के लिए देखी। उन्होंने कार खरीदने के लिए पोस्ट डालने वाले से संपर्क किया। तब आरोपी ने बताया कि उसका नाम हवलदार गोपाल कृष्ण शिखर है, और वो आगरा में रहता है।आरोपी ने कहा कि वो आर्मी में है। जल्द ही वह आर्मी पोस्ट सर्विस के जरिए कार भिजवा देगा। इसके लिए पहले उसने पांच हजार रुपये एडवांस मंगवाए। प्रशांत जालसाज की बातों में आ गया और उन्होंने पैसे दे दिए। बाद में आरोपी ने आरटीओ का काम कराकर कार देने के लिए 16,500 रुपये और मांगे। इस तरह आरोपी ने बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपये मंगवा लिए, लेकिन प्रशांत को कार नहीं मिली। प्रशांत ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी उन्हें धमकी देने लगा। अब पीड़ित ने क्लेमेंटाउन थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड और खासकर देहरादून-हरिद्वार में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Dehradun-Haridwar

JJN News Adverties
JJN News Adverties