देहरादून के राजपुर क्षेत्र से पूर्व आयकर आयुक्त के फ्लैट से मिले रेडियो एक्टिव डिवाइस के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है
देहरादून (Dehradun) के राजपुर क्षेत्र से पूर्व आयकर आयुक्त के फ्लैट से मिले रेडियो एक्टिव डिवाइस (Radio Active Device) के मामले में पुलिस (Police) ने एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को सहारनपुर (Sharanpur) से हिरासत में लिया था। घंटों पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है |
पिछले सोमवार को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपितों से दोबारा पूछताछ के लिए रिमांड एप्लीकेशन दायर करेगी। वहीं फ्लैट से मिले डिवाइस में केमिकल के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से परीक्षण के लिए भी अदालत से अनुमति ली जाएगी।