सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका है. आज आवेदन का आखिरी दिन है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 318 रिक्त पद भरे जाने हैं.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त राज्य सिविल / अपर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आज 2 फरवरी 2022 को आवेदन का आखिरी दिन है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 318 रिक्त पद भरे जाने हैं.
लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 यानि उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना पिछले साल जारी की गई थी, जिसके लिए कुल 224 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना था। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए दस अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि, फिर उम्मीदवारों को मौका देते हुए 13 जनवरी 2022 को आवेदन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया था.
आयोग ने पिछले साल आठ दिसंबर 2021 को रिक्तियों की संख्या में 94 अतिरिक्त पदों को जोड़ने को लेकर जारी शासनादेश को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद पदो की संख्या बढ़कर 318 हो गई.
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा-2021 अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा आब्जेक्टिव की तरह होगी। इसमें दो-दो घंटे के दो पेपर होने हैं। पहला पेपर जनरल स्टडीज का होगा और इसमें 150 सवाल होंगे। इसके अलावा दूसरा पेपर जनरल इंटेलिजेंस परीक्षा का होगा और इसमें 100 सवाल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा.