बारिश के कारण देहरादून की सांग नदी आई उफान पर।लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखण्ड में इल दिनों आफत की बारिश बरस रही है। बारिश के कारण प्रदेश में हो रही तबाही लोगो की मुश्किले बढ़ा रही है। प्रदेश की नदी नाले सब उफान पर है। बता दे कि देहरादून की सांग नदी भी पुरे उफान पर है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद रेड अलर्ट जारी किया गया... हालांकि रेड अलर्ट होने के कारण कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है परन्तु सांग नदी के पानी का बाहव चिंतजानक है।
आपको बता दे कि नदी का बहाव काफी तेज है। नदी पूरी उफान पर है। इन दिनों बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है । बारिश की वजह से इन दिनों पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा भी खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को इन दिनों पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी गई है।