प्रदेश में बारिश से हाहाकार....देहरादून में रेड अलर्ट

बारिश के कारण देहरादून की सांग नदी आई उफान पर।लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में बारिश से हाहाकार....देहरादून में रेड अलर्ट
JJN News Adverties

उत्तराखण्ड में इल दिनों आफत की बारिश बरस रही है। बारिश के कारण प्रदेश में हो रही तबाही लोगो की मुश्किले बढ़ा रही है। प्रदेश की नदी नाले सब उफान पर है। बता दे कि देहरादून की सांग नदी भी पुरे उफान पर है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद रेड अलर्ट जारी किया गया... हालांकि रेड अलर्ट होने के कारण कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है परन्तु सांग नदी के पानी का बाहव चिंतजानक है।

आपको बता दे कि नदी का बहाव काफी तेज है। नदी पूरी उफान पर है। इन दिनों बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है । बारिश की वजह से इन दिनों पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा भी खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को इन दिनों पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties