मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर AE और JE पेपर लीक प्रकरण में 9 लोगों पर बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) के निर्देश पर AE और JE पेपर लीक(paper leak) प्रकरण में 9 लोगों पर बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है । बता दे CM धामी के निर्देश पर SIT हरिद्वार(haridwar) ने जांच की थी । जिसके बाद 9 लोगों के नामजद कर संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है ।
इस मामले मे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए कृत्संकल्प है। भर्तियों में गड़बडी करने वालो को बख्शा नही जायगा। बता दे यूकेपीएससी(ukpsc) की एई और जेई परीक्षाओं में शिकायते मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए गए थे।
जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वही इनमें जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।पहले भी भर्तियों में गड़बडी करने वालों को जेल भेजा गया है। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि पूरे पारदर्शी और साफ सुथरे तरीके से भर्ती परीक्षाएं हो।
भर्ती कैलेंडर जारी कर उसके अनुरूप परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।