पासिंग आउट परेड आज..देश को मिलेंगे 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट भी होंगे पासआउट

आईएमए से पास आउट होकर देश को आज 456 युवा अफसर मिलेंगे। इसके साथ ही 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट होंगे।

 पासिंग आउट परेड आज..देश को मिलेंगे 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट भी होंगे पासआउट
JJN News Adverties

आईएमए (IMA) से पास आउट होकर देश को आज 456 युवा अफसर मिलेंगे। इसके साथ ही 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट होंगे। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर होने वाली परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल (Army Chief Ashok Raj Sigdel) लेंगे।

इसके साथ ही शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। परेड के दौरान शनिवार सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties