प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह (सेनि.) ने उनका स्वागत किया।
DEHRADUN NEWS-: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport) पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह (सेनि.) (Governor Lt Gen Gurpreet Singh) ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे।
इसके बाद वह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री वापस देहरादून एयरपोर्ट लौटकर आपदा वीरों और प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा हेतु हाई लेवल बैठक लेंगे। बैठक के बाद वह विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।