पीएम मोदी ने भरी हुंकार , उत्तराखंड की जनता को मिलता रहेगा मुफ्त राशन और फ्री इलाज ..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ऋषिकेश के IDPL स्थित हाकी मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे...

पीएम मोदी ने भरी हुंकार , उत्तराखंड की जनता को मिलता रहेगा मुफ्त राशन और फ्री इलाज ..
JJN News Adverties

PM Narendra Modi's rally; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज ऋषिकेश(Rishikesh) के IDPL स्थित हाकी मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे | यहाँ रैली करके उन्होंने गढ़वाल(Garhwal) , टिहरी गढ़वाल(Tehri Garhwal) और हरिद्वार(Haridwar) संसदीय सीटों को साधने का काम किया | बता दें पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पल-पल देश के नाम है। 19 अप्रैल को टिहरी गढ़वाल से माला राज्‍य लक्ष्मी शाह(Mala Rajya Lakshmi Shah) , गढ़वाल से अनिल बलूनी(Anil Baluni) , हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह(Trivendra Singh) को विजय बनाना है। मेरी अपेक्षा इससे ज्यादा है। इस बार सारे पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ने हैं। काँग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस उत्तराखंड की धार्मिक आस्था के खिलवाड़ करती रही। बता दें इस दौरान उन्‍होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि आने वाले पांच साल तक उत्‍तराखंड की जनता को मुक्त राशन(free ration) मिलता रहेगा साथ ही अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी मिलता रहेगा।

अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन(Jal Jeevan Mission) , उज्ज्वला योजना(Ujjwala Scheme) ,जैसी तमाम योजनाओ का जिक्र किया |साथ ही उन्होंने  चारधाम अल वेदर परियोजना(Chardham Al Weather Project) , कर्णप्रयाग रेल परियोजना(Karnaprayag Rail Project) और धार्मिक स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण(Development and beautification of religious places) का भी जिक्र किया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties