PM नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए CM पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को आईडीपीएल मैदान में भूमि पूजन किया।
UTTARAKHAND NEWS-: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान (IDPL Hockey Ground) में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए CM पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) ने सोमवार को आईडीपीएल मैदान में भूमि पूजन किया। CM धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना पर आज पूजा की गई। उनका आना उत्तराखंड के लिए एक उत्सव की तरह है। वे देवभूमि को अपना परिवार मानते हैं… पांचों सीटों पर कोई मुकाबला नहीं है… लोग दलों और पार्टियों से ऊपर उठकर मोदी जी को विजयी बनाएंगे।”
भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। चुनावों के मद्देनजर पीएम का यह 10 दिन में उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने नैनीताल विधानसभा सीट के तहत रुद्रपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद 11 अप्रैल को मोदी फिर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।