देहरादून के वसंत विहार के एक पाश इलाके नर्मदा एन्क्लेव में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां पुलिस ने एक दंपती सहित दो अन्य लोगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देवभूमि में देह व्यापार का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक कई सेक्स रेकैट चल रहे है। पिछले दिनों पुलिस ने हल्द्वानी और रुद्रपुर के स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा करते हुए कई लोगो को पकड़ा था। वहीँ अब देहरादून के वसंत विहार के एक पाश इलाके नर्मदा एन्क्लेव में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां पुलिस ने एक दंपती सहित दो अन्य लोगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि जीएमएस रोड स्थित नर्मदा एन्क्लेव के एक घर में देह व्यापार चल रहा है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम जब उस घर में पहुंची तो एक कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। वही दूसरे कमरे में आरोपि पति-पत्नी थे और तीसरे कमरे में उनके तीन बच्चे थे। छापेमारी के दौरान कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। सैक्स रैकेट चलाने वाले संदीप और उसकी पत्नी रिया ने बताया कि उन्होंने किसी रिश्तेदार से मकान किराये पर लिया हुआ है। और वो दिल्ली और गाजियाबाद से लड़कियों को देहरादून बुलाते हैं। पति ग्राहकों से संपर्क में रहता था। इसके लिए वह वाट्सएप का इस्तेमाल करता था। वही देह व्यापार में पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह पहले भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुकी है।