देहरादून पुलिस ने पहली बार ड्रग माफिया की अवैध संपत्तियों पर फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करते हुए बड़ा कदम उठाया है।
DEHRADUN NEWS; देहरादून पुलिस ने पहली बार ड्रग माफिया(drug mafia) की अवैध संपत्तियों पर फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करते हुए बड़ा कदम उठाया है। NDPS एक्ट(NDPS Act) के तहत की गई इस कार्रवाई में ड्रग तस्कर शिवम गुप्ता की 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध सम्पत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। इस सम्पत्ति में जमीनें, वाहन और बैंक खाते शामिल हैं। शिवम गुप्ता को पुलिस ने पहले भी पटेलनगर क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी लगातार तस्करी में लिप्तता को देखते हुए, एसएसपी देहरादून ने फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिए थे। बता दें देहरादून पुलिस ने अभियुक्त की सम्पत्ति का चिन्हिकरण कर, रिपोर्ट “कंपेटेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर SAFEM एक्ट एंड NDPS एक्ट दिल्ली” को भेजी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर अथॉरिटी ने गुप्ता की सम्पत्ति को फ्रीज करने के आदेश जारी किए।
इसमें देहराखास में 25 लाख रुपये मूल्य का प्लॉट, मेहूवाला माफी में लगभग 45 लाख और 15 लाख रुपये के दो अन्य प्लॉट, 11 लाख रुपये मूल्य के तीन वाहन और बैंक खातों में लगभग 3.20 लाख रुपये की संपत्ति का पता चला। इस सम्पत्ति को फ्रीज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं | ये देहरादून में NDPS एक्ट के तहत किसी भी नशा तस्कर की अवैध सम्पत्ति पर की गई पहली जब्ती की कार्यवाही है। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नशा माफियाओं के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्यवाही की जा रही है, बल्कि उनकी अवैध सम्पत्तियों को भी निशाने पर लिया जा रहा है।