देहरादून में मुस्लिम दुकान में भगवान राम का पोस्टर लगाने पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में एक मुस्लिम व्यक्ति की दुकान में लगे भगवान राम के पोस्टर पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। दुकानदार को खरी खोटी सुनाते हुए न सिर्फ उसके धर्म पर टिप्पणी ..

देहरादून में मुस्लिम दुकान में भगवान राम का पोस्टर लगाने पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) की राजधानी देहरादून(Dehradun) में एक मुस्लिम व्यक्ति(muslim person) की दुकान में लगे भगवान राम(lord ram) के पोस्टर पर हिंदूवादी(hinduist) कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। और इतना ही नहीं, बल्कि दुकानदार को खरी खोटी सुनाते हुए न सिर्फ उसके धर्म(Religion) पर टिप्पणी की गई, बल्कि भगवान राम का पोस्टर तक फाड़ डाला। और अब इस पूरे हंगामे का वीडियो(Video) सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है। 

लेकिन पुलिस ने पड़ताल(investigation) की तो कहानी कुछ और ही निकली, बता दे, मामले में सामने आया कि, दुकान वास्तव में एक हिंदू व्यक्ति(hindu person) की है। जिसने आगे किसी हिंदू व्यक्ति को किराए पर दी हुई है। जिसके बाद दूसरे हिंदू व्यक्ति ने एक मुस्लिम व्यक्ति को दुकान दे रखी थी। और अब पुलिस ने महिला नेता राधा धोनी(Radha Dhoni) समेत अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने(incite religious sentiments) के आरोप में मुकदमा दर्ज(case filed)

कर लिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में आरोपी राधा धोनी अपने कुछ साथियों के साथ आईएसबीटी हरिद्वार(ISBT Haridwar) रोड पर स्थित अमन जनरल स्टोर(Aman General Store) दुकान पर हंगामा करती दिख रही है। मुस्लिम व्यक्ति की दुकान में भगवान राम का पोस्टर लगा होने और हिन्दू धर्म के नाम का बोर्ड लगाने पर आपत्ति जताते हुए दूसरे समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। और हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकान के बोर्ड और उसमें लगे धार्मिक चित्रों(religious paintings) को जबरदस्ती हटा दिया। वही, वीडियो वायरल होने पर पुलिस कप्तान(police captain) अजय सिंह(Ajay Singh) ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए। जहाँ पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दुकान का मालिक राकेश बोराई हैं, जिन्होंने दुकान को रायपुर निवासी गिरीश को किराए पर दी थी। और राकेश बोराई ने दुकान को आगे मोहल्ला खाता खेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश(Saharanpur Uttar Pradesh) निवासी शाहनवाज(Shahnawaz) को किराए पर दे दी। बताया जा रहा है, सांप्रदायिक मुद्दे को लेकर हंगामा करने का महिला का ये पहला मामला नहीं है। देहरादून में कभी फल सब्जी बेचने वालों से आधार कार्ड मांगने को लेकर और धर्मस्थल(religious place) को भी लेकर महिला अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा कर चुकी है। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रहे हैं। लेकिन ताजा मामले में महिला नेता को बिना सत्यता जाने(without knowing the truth) विवाद पैदा करना महंगा पड़ गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties