Latest Uttarakhand News : शहीद स्मारक से बेरोजगारों को हटाने की तैयारी

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से युवा अपनी मागों को लेकर धरना दे रहे है

Latest Uttarakhand News : शहीद स्मारक से बेरोजगारों को हटाने की तैयारी
JJN News Adverties

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से युवा अपनी मागों को लेकर धरना दे रहे है बीते दिन पटवारी की परीक्षा भी शांति व्यवस्था से हो भी गई लेकिन इन सब के बीच कई ऐसे युवा है जिन्होंने बीते दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा और पटवारी परीक्षा नहीं दी.

ये तस्वीरें देहरादून की है जहा स्मारक पर बैठे पिछले तीन दिनों से बेरोजगार युवक और युवतियों को जिला प्रशासन देहरादून ने समझाया. उपजिलाधिकारी सदर ने भी धरने पर बैठे बेरोजगारों को समझाया कि वे शहीद स्मारक को खाली कर वैकल्पिक जगह पर धरना प्रदर्शन करें. वरना सीआरपीसी की धारा 144 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिससे उन्हें आगामी परीक्षा में वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी।

आपको बता दे बीते दिन पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में धारा 144 लगाई है. वहीं, पिछले तीन दिनों से बेरोजगार युवक शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने युवाओं को शहीद स्मारक के पास से धरना खत्म करने की चेतावनी दी थी, लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे. शहीद स्थल पर बैठे युवाओं की मांग है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को रिहा किया जाए और भर्ती परीक्षा में जो धांधली हुई उसकी सीबीआई जांच हो. ये वही युवा है जो बीते दिन हुई भर्ती परीक्षा देने नहीं गए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties